इंदौर। लॉकडाउन में कई मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं, इस दौरान उनके पास ना ही खाने की व्यवस्था है और ना ही जरूरत का सामान. कई मजदूर तो नंगे पैर ही एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं. इन मजदूरों की मदद कर रहे हैं इंदौर से सटे एक गांव के किसान, किसानों ने इन मजदूरों को भोजन के साथ ही जूते और चप्पल भी मुहैया करवाए हैं.
मजदूरों पर राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेंक रही हैं वहीं दूसरी ओर इंदौर से सटे एक गांव के किसानों ने लामबंद होकर बाहर से आ रहे मजदूरों की मदद की शुरुआत की है. ये मदद पिछले 1 महीने से लगातार की जा रही है. बता दें इंदौर से होते हुए कई मजदूर अपने गांव जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार के मजदूर शामिल हैं. मजदूरों ने उन किसानों का जाते-जाते धन्यबाद भी किया है.