इंदौर। सालों से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे नीमच के किसान जगदीश पालीवाल ने झूठे सरकारी आश्वासनों और पुलिस की मिलीभगत से परेशान होकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि EOW में केस दर्ज होने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. उल्टा भू माफिया किसानों पर झूठा प्रकरण दर्ज करवा रहे हैं. किसान ने मांग की है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ थोड़ा वक्त उनके लिए निकाले और उनकी व्यथा सुने.
पीड़ित किसान जगदीश पालीवाल ने अपने हक की जमीन की लड़ाई के लिए आमरण अनशन शुरु कर दिया है. विजय नगर होटल के सामने कई किसानों के साथ जगदीश पालीवाल अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि वो भृष्ट सिस्टम से थक गए हैं लेकिन मरते दम तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेते रहेंगे.
गैरतलब है कि जगदीश पालीवाल ने आर्थिक अपराध अन्वेंशन शाखा यानी EOW में अपराध दर्ज कराया था, जिसके बाद से उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है.