इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी की अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. राहत इंदौरी उर्दू के मशहूर शायर थे. जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तब उनके प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन शाम होते-होते उनकी मौत की खबर आई और सभी गमजदा हो गए.
राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे, उन्हें चार-पांच दिनों से बेचैनी हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत इंदौरी दिल की बीमारी के साथ ही डायबिटिक भी थे. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
मंगलवार शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सिवियर अटैक आया. उसके बाद एक बार राहत ने वापसी भी की, पर संभल नहीं पाए और उनकी मौत हो गई. राहत इंदौरी के शव को तमाम औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा और कोविड की गाइडलाइन के मुताबिक ही उन्हें छोटी खजराना के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.
जानिए राहत इंदौरी के बारे में
- राहत इंदौरी ने बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी से उर्दू से एमए किया.
- भोज यूनिवर्सिटी ने उन्हें उर्दू साहित्य में पीएचडी से नवाजा था.
- इसके अलावा और कई सम्मान राहत साहब को देश-विदेश में मिले.
- 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हे राज्य शिखर सम्मान से नवाजा.
कई फिल्मों के लिए लिखे गाने
- राहत इंदौरी ने 1993 में 'सर' फिल्म के लिए गाने लिखे थे
- सर फिल का गाना 'आज हमने दिल का हर किस्सा तमाम कर दिया' उनका बॉलिवुड के लिए पहना गाना था
- नाराज, मर्डर, मिशन कश्मीर, करीब, बेगम जान, घातक, इश्क के लिए भी उन्होने गीत लिखे
- जानम, सर, आशियां, मुन्ना भाई एमबीबीएस, मीनाक्षी, खुद्दार, मैं तेरा आशिक जैसी फिल्मों के गाने काफी हिट हुए
- उन्होने फिल्म 'बेगम जान' के लिए आखिरी गाना लिखा था