जयपुर/इंदौर। जयपुर के प्रसिद्ध ऑयल पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इंदौर के डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की ऑयल पेंटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए मौत हो गई थी. चंद्रप्रकाश गुप्ता ने उन्हें सैनिक की तरह शहीद मानकर उनका पोर्ट्रेट बनाया है. जिसे वो लॉकडाउन खुलने के बाद पंजवानी के घरवालों को देंगे.
कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान हुआ था संक्रमण
गुरुवार को ही 62 साल के चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. कोरोना से लड़ने वाले इस वीर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने डॉ. पंजवानी का ऑयल पेंट तैयार किया है. चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि वो अब तक शहीदों के ऑयल पेंट बना रहे हैं लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान देने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी शहीदों की श्रेणी में आते हैं. इसलिए मैं बस अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं.
गौरतलब है कि चंद्रप्रकाश गुप्ता पिछले 20 सालों से अनवरत रूप से राजस्थान के शहीदों के ऑयल पेंट तैयार करके, शहीद के परिवार को भेंट करने उनके गांव और ढाणी तक पहुंचाते हैं. गुप्ता अब तक 270 शहीदों के ऑयल पेंट बनाकर उनके परिवारों को भेंट कर चुके हैं. जिसके बाद इस चित्रकार ने डॉक्टर के सम्मान में उनका चित्र बनाया है.