इंदौर। परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हुई लूट में आरोपी बनाए गए गार्ड के परिजनों ने सोमवार को रीगल तिराहे पर जमकर हंगामा किया. गार्ड के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बेवजह फंसाया है, जबकि वो निर्दोष है और बीमार भी है. अगर उसे सही समय पर इलाज नहीं मिला तो वो जेल में ही मर जाएगा, लेकिन पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.
रीगल चौराहे पर सोमवार को गार्ड के परिजन ने प्रदर्शन किया, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे हंगामा करने लगे. गार्ड के परिजनों का कहना था कि वो 22 साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. मानसिक बीमार भी है. साथ ही उसे मिर्गी के दौरे भी आते हैं. अफसरों ने उसे बेवजह कहानी बनाकर फंसाया है, जबकि लूट के चारों आरोपियों को अलग से पकड़ा था. उनका गार्ड से कोई लेना-देना नहीं था.
उन्होंने कहा कि ये बात थाने के कई लोग जानते भी थे, लेकिन वे अफसरों के आगे बोल नहीं सके. वो निर्दोष होने के बाद भी सजा काट रहा है. गार्ड का पूरा परिवार गरीब है. आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को हिरासत में लिया है.