ETV Bharat / state

हैदराबाद के लापता कारोबारी की तलाश में इंदौर पहुंचे परिजन

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:05 PM IST

पिछले दिनों इंदौर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के द्वारा हंगामा किया गया था. इस पूरे मामले में एरोड्रम पुलिस ने उसे इलाज के लिए इंदौर के हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था. लेकिन उसको खोजते हुए उसके परिजन हैदराबाद के इंदौर पहुंचे है.

Hyderabad businessman missing in Indore
हैदराबाद के लापता कारोबारी

इंदौर। हैदराबाद के रहने वाले कारोबारी के गुम होने की तलाश में उसके परिजन इंदौर में उसे खोज रहे हैं लेकिन इतने दिनों बाद भी उस कारोबारी का कुछ अता पता नहीं चल सका है. परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों हैदराबाद के कारोबारी उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए हुए थे. लेकिन वह कुछ दिनों बाद लापता हो गए. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि गुमशुदा शख्स हैदराबाद का बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी है और उसका नाम बांडी रमेश है. वहीं बांडी रमेश के परिजन पिछले 3 दिनों से उसकी तलाश इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं और उसके परिजनों ने लोकल प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है.

हैदराबाद के लापता कारोबारी की तलाश में इंदौर पहुंचे परिजन

अचानक गायब हुआ कारोबारी

हैदराबाद के रहने वाले कारोबारी पिछले दिनों उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए हुए थे. लेकिन अचानक से उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा किया. जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पहले इंदौर एरोड्रम थाने के सुपुर्द किया और एरोड्रम थाने ने विक्षिप्त का इलाज पहले इंदौर के जिला हॉस्पिटल में करवाया. लेकिन किसी तरह की कोई राहत ना होते देख, उन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्टल रेफर कर दिया गया लेकिन इस दौरान इंदौर एरोड्रम पुलिस ने उसका मोबाइल उसके पास मौजूद पैसे, एटीएम पुलिस ने अपने पास ही रख लिए.

सयोगितागंज पुलिस कर रही है तलाश

इसी दौरान विक्षिप्त एमवाय हॉस्पिटल से इलाज के दौरान गायब हो गया. लेकिन जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को लगी तो परिजन इंदौर में पहुंचे और पूरे मामले में सबसे पहले उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर जाकर पूरे मामले में कारोबारी की तलाश शुरू की इसके बाद उन्होंने जब अपने कारोबारी के बारे में जानकारी नहीं लगी, तो सयोगितागंज थाने पर पूरे मामले में शिकायत की. फिलहाल सयोगितागंज पुलिस ने इस पूरे मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

परिजन खुद ढूढं रहे हैं गुमशुदा कारोबारी को

इस दौरान गुमशुदा कारोबारी के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से अपने स्तर पर ही कारोबारी की तलाश में जुटे हुए हैं. कारोबारी बांडी रमेश के परिजन इंदौर के एयरपोर्ट बस स्टैंड व अन्य जगहों पर मंडी रमेश की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक उन्हें किस तरह की कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं परेशान परिजनों ने पूरे मामले की सूचना आज इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम के आला अधिकारियों को भी दी है. वहीं अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गायब हुए कारोबारी को तलाश लेंगे. वहीं परिजनों ने गायब हुए कारोबारी के कुछ टेंपलेट भी फोटो सहित छपवाए हैं जिन्हें वह विभिन्न जगह पर चिपका रहे हैं.

इंदौर। हैदराबाद के रहने वाले कारोबारी के गुम होने की तलाश में उसके परिजन इंदौर में उसे खोज रहे हैं लेकिन इतने दिनों बाद भी उस कारोबारी का कुछ अता पता नहीं चल सका है. परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों हैदराबाद के कारोबारी उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए हुए थे. लेकिन वह कुछ दिनों बाद लापता हो गए. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि गुमशुदा शख्स हैदराबाद का बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी है और उसका नाम बांडी रमेश है. वहीं बांडी रमेश के परिजन पिछले 3 दिनों से उसकी तलाश इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं और उसके परिजनों ने लोकल प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है.

हैदराबाद के लापता कारोबारी की तलाश में इंदौर पहुंचे परिजन

अचानक गायब हुआ कारोबारी

हैदराबाद के रहने वाले कारोबारी पिछले दिनों उज्जैन में दर्शन करने के लिए आए हुए थे. लेकिन अचानक से उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा किया. जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पहले इंदौर एरोड्रम थाने के सुपुर्द किया और एरोड्रम थाने ने विक्षिप्त का इलाज पहले इंदौर के जिला हॉस्पिटल में करवाया. लेकिन किसी तरह की कोई राहत ना होते देख, उन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्टल रेफर कर दिया गया लेकिन इस दौरान इंदौर एरोड्रम पुलिस ने उसका मोबाइल उसके पास मौजूद पैसे, एटीएम पुलिस ने अपने पास ही रख लिए.

सयोगितागंज पुलिस कर रही है तलाश

इसी दौरान विक्षिप्त एमवाय हॉस्पिटल से इलाज के दौरान गायब हो गया. लेकिन जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को लगी तो परिजन इंदौर में पहुंचे और पूरे मामले में सबसे पहले उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर जाकर पूरे मामले में कारोबारी की तलाश शुरू की इसके बाद उन्होंने जब अपने कारोबारी के बारे में जानकारी नहीं लगी, तो सयोगितागंज थाने पर पूरे मामले में शिकायत की. फिलहाल सयोगितागंज पुलिस ने इस पूरे मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर कारोबारी की तलाश में जुट गई है.

परिजन खुद ढूढं रहे हैं गुमशुदा कारोबारी को

इस दौरान गुमशुदा कारोबारी के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से अपने स्तर पर ही कारोबारी की तलाश में जुटे हुए हैं. कारोबारी बांडी रमेश के परिजन इंदौर के एयरपोर्ट बस स्टैंड व अन्य जगहों पर मंडी रमेश की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक उन्हें किस तरह की कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं परेशान परिजनों ने पूरे मामले की सूचना आज इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम के आला अधिकारियों को भी दी है. वहीं अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गायब हुए कारोबारी को तलाश लेंगे. वहीं परिजनों ने गायब हुए कारोबारी के कुछ टेंपलेट भी फोटो सहित छपवाए हैं जिन्हें वह विभिन्न जगह पर चिपका रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.