इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चनाव के दौरान फर्जी वीडियो जारी करके वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने के प्रयास किए गए. ये फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 प्रकरण दर्ज किए हैं. सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है. मतदान से पहले प्रत्याशियों के भ्रामक व अश्लील सहित अलग-अलग तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. अब पुलिस ने एक के बाद एक शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शिकायतों का दौर जारी : मतदान खत्म होने के बाद भी लगातार शिकायतों का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश यादव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फर्जी वीडियो वायरल करने सहित अलग-अलग तरह के वीडियो की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को दी थी. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता की शिकायत पर फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं कनाडिया पुलिस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है.
ALSO READ: |
साइबर सेल कर रही जांच : इंदौर क्राइम ब्रांच ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय से संबंधित फर्जी वीडियो के मामले में भी कार्रवाई की है. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर चार प्रकार मामले दर्ज किए हैं. वहीं पूरे ही मामले में जल्दी इंदौर क्राइम ब्रांच फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने वालों को गिरफ्तार भी करेगी. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच कब तक गिरफ्तारी करती है.