इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ से अधिक का नकली गुटखा बरामद किया था, साथ ही पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, पकड़े गए आरोपियों से नकली गुटखा बनाने के लेकर पैकिंग के लिए किन वस्तुओं का उपयोग किया जाता था और कौन लोग पैकिंग से संबंधित सामान उपलब्ध करवाते थे, इस बावत जानकारी खंगाल रही है, साथ ही इंदौर में उनके कौन-कौन डिस्ट्रीब्यूटर थे और विभिन्न एजेंसियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर के कई गुटखा कारोबारियों से भी इनके संबंध हैं, उनके संबंध भी खंगाले जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने चंदन नगर क्षेत्र में मिलावटी गुटखा बनाने वाले कारखाने पर दबिश देकर करीब एक करोड़ से अधिक की मिलावटी गुटखा बरामद किया था, आरोपियों ने धार में भी एक गुटखा कारखाने की जानकारी दी थी, वहां पर भी दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, आने वाले समय में इस मामले में और भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है.
एडिशनल एसपी गुरू प्रसाद पराशर ने बताया कि नकली गुटखा के विभिन्न ब्रांड के रैपर में पैक किया जाता था, इसलिए आरोपियों से सारी जानकारी जुटाई जा रही है. किन लोगों से प्रिंटिंग करवाते थे, पकड़े गए आरोपियों का बड़े लेवल पर नकली गुटखे का कारोबार था, जिसके कारण उनके इंदौर शहर के अलावा प्रदेश और देश के अलग-अलग शहरों में भी डिस्ट्रीब्यूटर थे, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही शहर के कई बड़े गुटखा कारोबारियों से भी इनके संबंध थे, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. यदि आरोपियों के शहर के बड़े गुटखा कारोबारियों से संबंध मिले तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. इंदौर में लगातार अवैध और मिलावटी गुटखे का कारोबार पैर पसार रहा है, पुलिस द्वारा समय-समय पर जब भी सूचना मिलती है तो कार्रवाई भी की जाती है.