इंदौर। जिला न्यायालय मे फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमानत के लिए न्यायालय में ऋण पुस्तिका पेश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जिला न्यायालय में एक विचाराधीन कैदी की जमानत के लिए न्यायालय में फर्जी ऋण पुस्तिका पेश करने का मामला सामने आया है. शंका होने पर न्यायाधीश ने जांच के आदेश दिए जिसमें पेश किए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए. पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपी मनोहर के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
इंदौर की जिला कोर्ट में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं पहले भी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जमानत दिलवाने वालों पर कार्रवाई की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.