इंदौर। इंदौर एयर पोर्ट के अंतरराष्ट्रीय होने के बाद यहां अब यात्रियों के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों की जरूरत के सामान उपलब्ध नहीं हो पाने के चलते एयरपोर्ट प्रबंधन ने यहां दो वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, जहां से यात्री अपनी जरूरत के अनुसार सामान खरीद सकेगा.
एयर पोर्ट में फिलहाल दो मशीनें लगी हैं, जो एक एराईवल गेट पर है और एक बाहर वेटिंग परिसर में है. एयरपोर्ट में वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिससे यात्री प्लेन में बैठने के पूर्व अपनी जरूरत का सामान खरीद सके. एयरपोर्ट परिसर में लगी वेंडिंग मशीन का अनावरण एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किया. इंदौर एयरपोर्ट पर ओरल हाईजिन डे भी मनाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों का डेंटल चैकअप हुआ.