इंदौर। शराब तस्करों पर लगातार प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर आबकारी विभाग महू ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें आज महू क्षेत्र में 12 जगह छापामार कार्रवाई की गई.
आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया. कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले 3500 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया है. आबकारी अधिकारी मनीष राठौर के अनुसार कार्रवाई के दौरान 30 लाख 5 हजार की शराब निर्माण सामग्री जब्त की गई है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है. इसी पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में भी आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न जगह पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब का निर्माण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई थी. मुख्य रूप से क्षेत्र में महुए से कच्ची शराब का निर्माण किया जाता है, जिस पर अब विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.