इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार और यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद विभिन्न विषयों की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
विश्वविद्यालय द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले सभी प्रश्न पत्र स्थगित करने का फैसला लिया गया है इस समय में होने वाले प्रश्न पत्र आगामी समय में कराए जाएंगे वहीं 1 अप्रैल से होने वाले प्रश्न पत्र की स्थिति यथावत रखने की बात कही जा रही है.
प्रश्न पत्र लीक होने का मामला
वहीं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों ने परीक्षा के पेपर लीक होने की शिकायत कुलपति से की है. विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के पदाधिकारी कुलपति से मिलने पहुंचे जहां छात्रों को परीक्षा के पहले प्रश्न पता चलने की जानकारी दी गई. बताया गया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले छात्रों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न पता लगने की सूचना मिल रही है जिस पर विश्वविद्यालय से कार्रवाई करने की मांग की गई. इस मामले में कुलपति रेणु जैन का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी.