ETV Bharat / state

मोदी के पीएम रहते नहीं सुधर सकती देश की अर्थव्यवस्था: जीतू पटवारी - Ex minister Jeetu Patwari of reaction to the budget

लोकसभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. बजट पेश होने के बाद प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व जीतू पटवारी ने बजट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा...

Former minister Jeetu Patwari said on the budget
बजट पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:19 PM IST

इंदौर। आज लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. इस दौरान सभी क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं हुईं हैं. बजट को लेकर प्रतिक्रिया भी आना शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संसद में पेश हुए बजट को लेकर अपनी कड़ी दी है. उन्होंने अपनी बात एक अलग अंदाज में शुरु करते हुए कहा कि 'मैने कहा कि मैं देश को ना झूकने दूंगा और ना बिचने दूंगा'. इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा, देश की सबसे विश्वसनीय संस्था के शेयर बेचने के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि विनिवेश के नाम पर सरकारी संपत्तियों को बेचने के लिए संयत्र रचा जा रहा है.

बजट 2021 पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया

2021 बजट पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट लोग लुभावना है. वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा लगातार बजट में कमी की जा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा वर्ष 2013 14 में जो बजट जारी किया गया था उसके बाद से ही सरकार लगातार बजट कम करती जा रही है.

सरकार के झूठे वादों की खुल रही है पोल- जीतू

मोदी जी ने देश के साथ जो वादे किए थे, उसको लेकर वर्तमान स्थिति लगातार सामने आ रही है. पेट्रोल की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम पर लगने वाले केंद्र सरकार के टैक्स को कम होने की उम्मीद थी लेकिन वह भी नहीं किया गया.

सरकारी संपत्तियों को बेचकर चला रही है सरकार देश

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर देश चला रही है. देश की सबसे विश्वसनीय कंपनी एलआईसी में निवेश के नाम पर प्रावधान किए जा रहे हैं. टैक्स चोरों को भी सरकार द्वारा छोड़ दी जा रही है. कार्रवाई के लिए जो 6 साल निर्धारित थे उन्हें भी घटाकर 3 साल कर दिया गया है. यह सरकार सूट-बूट की सरकार है, यह साबित हो रहा है.

किसानों को दी सरकार ने मीठी गोली

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को हाथों में झुनझुना दे दिया है. किसानों के हित के लिए किसी भी तरह के बजट की स्थिति या नहीं रखी गई है. एक तरफ किसान आंदोलन को खत्म करने की बात कही जा रही है, परंतु जिस तरह की उम्मीद इस बजट में किसानों को थी वह कुछ भी नहीं हुआ है.

मोदी के जाने के बाद होगी अर्थव्यवस्था सही

जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री है तब तक देश की अर्थव्यवस्था सही नहीं हो सकती है. देश की अर्थव्यवस्था मोदी के जाने के बाद ही सही होगी यह बजट जिस तरह का आया है. यह बजट रुलाने वाला है उम्मीदों के विपरीत और कम बजट वाला यह बजट देश के सामने रखा गया है.

उषा ठाकुर के वन विभाग मामले पर टिप्पणी

वन विभाग जमीन मामले और उषा ठाकुर को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि उषा ठाकुर ने जो किया वह काफी गलत है. वहीं न्याय के लिए आवाज उठाने वाले पर कार्रवाई करना भी गलत है जिस तरह वन विभाग के अधिकारी द्वारा न्याय के लिए आवाज उठाई गई. उसी पर कार्रवाई की गई जो कि गलत है इस पूरे मामले को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.

इंदौर। आज लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. इस दौरान सभी क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं हुईं हैं. बजट को लेकर प्रतिक्रिया भी आना शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संसद में पेश हुए बजट को लेकर अपनी कड़ी दी है. उन्होंने अपनी बात एक अलग अंदाज में शुरु करते हुए कहा कि 'मैने कहा कि मैं देश को ना झूकने दूंगा और ना बिचने दूंगा'. इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा, देश की सबसे विश्वसनीय संस्था के शेयर बेचने के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि विनिवेश के नाम पर सरकारी संपत्तियों को बेचने के लिए संयत्र रचा जा रहा है.

बजट 2021 पर जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया

2021 बजट पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता और विधायक जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट लोग लुभावना है. वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा लगातार बजट में कमी की जा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा वर्ष 2013 14 में जो बजट जारी किया गया था उसके बाद से ही सरकार लगातार बजट कम करती जा रही है.

सरकार के झूठे वादों की खुल रही है पोल- जीतू

मोदी जी ने देश के साथ जो वादे किए थे, उसको लेकर वर्तमान स्थिति लगातार सामने आ रही है. पेट्रोल की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम पर लगने वाले केंद्र सरकार के टैक्स को कम होने की उम्मीद थी लेकिन वह भी नहीं किया गया.

सरकारी संपत्तियों को बेचकर चला रही है सरकार देश

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर देश चला रही है. देश की सबसे विश्वसनीय कंपनी एलआईसी में निवेश के नाम पर प्रावधान किए जा रहे हैं. टैक्स चोरों को भी सरकार द्वारा छोड़ दी जा रही है. कार्रवाई के लिए जो 6 साल निर्धारित थे उन्हें भी घटाकर 3 साल कर दिया गया है. यह सरकार सूट-बूट की सरकार है, यह साबित हो रहा है.

किसानों को दी सरकार ने मीठी गोली

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को हाथों में झुनझुना दे दिया है. किसानों के हित के लिए किसी भी तरह के बजट की स्थिति या नहीं रखी गई है. एक तरफ किसान आंदोलन को खत्म करने की बात कही जा रही है, परंतु जिस तरह की उम्मीद इस बजट में किसानों को थी वह कुछ भी नहीं हुआ है.

मोदी के जाने के बाद होगी अर्थव्यवस्था सही

जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री है तब तक देश की अर्थव्यवस्था सही नहीं हो सकती है. देश की अर्थव्यवस्था मोदी के जाने के बाद ही सही होगी यह बजट जिस तरह का आया है. यह बजट रुलाने वाला है उम्मीदों के विपरीत और कम बजट वाला यह बजट देश के सामने रखा गया है.

उषा ठाकुर के वन विभाग मामले पर टिप्पणी

वन विभाग जमीन मामले और उषा ठाकुर को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि उषा ठाकुर ने जो किया वह काफी गलत है. वहीं न्याय के लिए आवाज उठाने वाले पर कार्रवाई करना भी गलत है जिस तरह वन विभाग के अधिकारी द्वारा न्याय के लिए आवाज उठाई गई. उसी पर कार्रवाई की गई जो कि गलत है इस पूरे मामले को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.