इंदौर। EOW ने नगर निगम अपर आयुक्त के पीए मुकेश पांडे के तीन ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की. कारवाई के दौरान ढाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीम उनके घर पहुंची तो वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे थे. टीम को देखते ही वह बोले कि कुछ लोग आरटीआई के तहत उसकी संपत्ति की जानकारी निकाल कर ब्लैकमेल कर रहे थे. लग ही रहा था कि छापे पड़ने वाला है.
बैंक में एक दर्जन से ज्यादा खाते : छापे की कार्रवाई को अंजाम देने वाले डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया "अब तक की जांच में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि उसके एसबीआई और केनरा बैंक में एक दर्जन से अधिक खाते हैं दोनों बैंकों को पत्र लिखकर खाते में कितना पैसा है, इसकी जानकारी निकाली जा रही है. इसके अलावा उसके एक लॉकर के बारे में भी जांच की जा रही है. हालांकि वह लॉकर होने से इनकार कर रहा है."
कृषि भूमि की जानकारी मिली है : इसके अलावा एक कागज मिला है, जिसमें उज्जैन जिले में लाखों की कृषि भूमि होने की जानकारी ईओडब्ल्यू को लगी है. इस बारे में उज्जैन रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर जमीन से संबंधित जानकारी मांगी गई है. बताते हैं कि खबर मिलते ही उसकी भोपाल के कॉलेज में पढ़ रही बेटी इंदौर आ गई है और टीम ने उससे भी पूछताछ की है. वह कुछ ज्यादा इस पूरे मामले में जानकारी नही दे पाई है. eow द्वारा जांच की जा रही है. (EOW Raid Additional Commissioner IMC) ( EOW raid property 2.5 crores disclosed)