इंदौर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा राह चलती महिलाओं पर सैनिटाइजर का छिड़काव करने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद निगमायुक्त ने दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. निगमायुक्त ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि राह चलते राहगीरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जाए.
इंदौर में सोमवार को नेहरू नगर में नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा राह चलती महिलाओं पर सैनिटाइजर छिड़कने का वीडियो सामने आया था. ईटीवी भारत ने कर्मचारियों की ओर से की गई बदसलूकी की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अविनाश की सेवाएं खत्म कर दी हैं, जबकि स्थायी सफाई संरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
निगमायुक्त ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि नगर निगम के द्वारा किए जा रहे छिड़काव को सिर्फ प्रमुख मार्गों और गलियों में ही किया जाए. राहगीरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जाए. राहगीरों पर केमिकल का छिड़काव करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है. सैनिटाइजर के छिड़काव को राहगीरों पर करने के लिए मना किया गया है. इसके बावजूद कर्मचारी राह चलती महिलाओं पर जानबूझकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे.