इंदौर। शहर में लॉकडाउन के बाद से पारिवारिक विवादों में बढ़ोतरी हुई है. इसी कड़ी में पत्नी से विवाद करने के बाद एक पति DIG से मुलाकात करने पहुंचा. जब युवक से DIG ऑफिस के बाहर तैनात कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जहर खाकर आया है, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. दरअसल इंदौर के परदेसीपुरा का रहने वाला युवक शैलेन्द्र DIG से मुलाकात करने पहुंचा. DIG ऑफिस के बाहर तैनात कर्मचारियों से वह काफी देर तक डीआईजी से मुलाकात के लिए कहता रहा, लेकिन जब कर्मचारियों ने उससे मुलाकात की वजह पूछी तो युवक ने बताया कि वो पत्नी से विवाद करके आया है.
विवाद ज्यादा बढ़ने के चलते दोनों पति-पत्नी के बीच हाथापाई हो गई. हाथापाई से नाराज होकर पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई, जिससे शैलेंद्र काफी घबरा गया और शिकायत लेकर DIG ऑफिस पहुंच गया. ऑफिस के बाहर तैनात कर्मचारियों ने जब उसकी चेकिंग की तो उसके पास से एक जहर की डिब्बी निकली है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह जहर खाकर मुलाकात करने आया है. जहर की बात सुनकर सभी कर्मचारी सकते में आ गए और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.
वहीं संबंधित थाने को मामले की जानकारी दी गई. वहीं जहर खाकर आए युवक को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. पुलिस मामले पर अभी चुप्पी साधे हुए है. बता दें कि इंदौर DIG ऑफिस में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं. कई पीड़ितों ने DIG ऑफिस के बाहर आग तक लगा ली है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की सुनवाई करती है.