इंदौर | देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के बंगले के बाहर आज स्ववित्त कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने थालियां और बर्तन बजाकर अपनी बात रखी और विरोध प्रदर्शन किया.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गैर शैक्षिक स्ववित्त कर्मचारी संघ द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है. सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है कि उनका नियमितीकरण किया जाए और वेतन वृद्धि की जाए.
साथ ही साथ अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जहां 15 सितंबर से कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है, वहीं आज हड़ताल के सातवें दिन कुलपति बंगले के बाहर पहुंचकर बर्तन बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों द्वारा मांगें नहीं माने जाने पर लगातार उग्र आंदोलन की बात कही जा रही है. कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन हठधर्मिता कर रहा है. उन्हें कर्मचारियों की परेशानियों से कोई मतलब नजर नहीं आ रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जल्द ही कर्मचारियों की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए अन्यथा कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे.