इंदौर। जिले आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आगजनी की घटना सामने आई है. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना दमकल को मिली और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर आग काबू पाया. गनीमत है कि घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड पर स्थित गुरु कृपा इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट की दुकान की है. ब्लिडिंग में आग देर रात लगी है, जैसे ही मामले की सूचना रहवासियों को मिली उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर पहुंची टीम ने 4 टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाया.
बता दें आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम को करीब 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया. गनीमत है कि आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन जिस दुकान में आग लगी उस दुकान में लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया.
शार्ट सर्किट से लगी आग
जिस इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लगी है, कहा जा रहा है कि दुकान में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. जिसके चलते थोड़ी ही देर में आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि दुकान जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें जिस जगह पर आगजनी की घटना सामने आई है, अगर यह घटना दिन में होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि जेल रोड पर सबसे ज्यादा मोबाइल की दुकान है और प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट भी इंदौर के जेल रोड को कहा जाता है.