ETV Bharat / state

इंदौर में ड्रग्स कारोबार ! बुजुर्ग महिला खुलेआम युवक को बेच रही ड्रग्स, वीडियो वायरल

इंदौर में ड्रग्स माफियाओं का इतना बड़ा खुलासा होने के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में अभी भी खुलेआम ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इंदौर से सामने आया है, जहां एक बुर्जुग महिला एक युवक को ड्रग्स बेचती नजर आ रही है.

Elderly woman selling drugs
बुजुर्ग महिला बेच रही ड्रग्स
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:34 AM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस समय ड्रग्स कारोबार को लेकर काफी चर्चाओं में है. पिछले दिनों विजयनगर पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई के तहत 9 आरोपियों को पकड़ा था. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में गिरोह की सरगना 'आंटी' को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद भी इंदौर में ड्रग्स माफियाओं का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्करों द्वारा अभी भी कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स बेचा जा रहा है. एक ऐसा ही वीडियो इंदौर से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला जो किसी लड़के को ड्रग्स सप्लाई करती नजर आ रही है.

यह वीडियो रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक बुजुर्ग महिला ड्रग्स बेचते हुए कैमरे में कैद हुई है. बुजुर्ग महिला द्वारा इस तरह का काम काफी सालों से किया जा रहा है. उसके कई क्षेत्रों में बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, जो बकायदा उससे ड्रग्स लेकर जाते हैं. वीडियो में लड़का महिला को 1 हजार रुपए देता है, जिसके बाद वह महिला उन्हें एक पुड़िया देती है.

ड्रग्स बेचते बुजुर्ग का वीडियो वायरल

इस दौरान वह खरीदने आए युवकों से बात भी करती है और उन्हें नशा छोड़ने की समझाइश भी देती है. बुजुर्ग महिला का कहना था कि पढ़े लिखे लिखे नजर आते हो और नशे में कुछ नहीं रखा है. यह छोड़ दो इसी के साथ उसने अपने खुद के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि नशे के कारण ही उसका भी यह हाल है. बातचीत के बाद ग्राहक बनकर आए युवक ने 1000 बुजुर्ग महिला को दिए और उसके बाद उसने अपने पास रखे दो पुड़िया को निकालकर युवक को दे दी. वह वहां से गाड़ी स्टार्ट कर कर निकल गया.

इंदौर की स्लम बस्तियों में खुकेआम बेचा जाता है ड्र्ग्स

बता दें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स को बेचा जाता है. इंदौर के चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना, रावजी बाजार, पंढरीनाथ और छत्रीपुरा जैसे थाना क्षेत्र शामिल हैं, जहां पर खुलेआम ड्रग्स बेचा जाता है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी रहती है, लेकिन पुलिस भी इन ड्रग्स तस्करों पर किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. जब पुलिस इनके यहां दबिश डालती है तो यह अपना माल वहां से हटा देते हैं. जिस कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता है.

पढ़ें:इंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन

ड्रग्स सरगना आंटी गिरफ्तार

बता दें इंदौर के ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला विभिन्न होटलों व अन्य जगह पर युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करती थी. अपराध की दुनिया में इसकी पहचान 'आंटी' के नाम से है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि महिला अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी. महिला स्कीम 78 में खुद का बंगला ले कर रह रही थी. उसने अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम पता बता रखे थे. कहीं पर सपना, काजल,प्रेरणा तो कहीं पीटी बताया हुआ था.

पढ़ें:'उड़ती आंटी' के खुले कई राज, ड्रग्स के साथ देह व्यापार!

आलीशान बंगले में रहती थी 'आंटी'

बता दें पिछले दिनों विजय नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी ड्रग्स वाली 'आंटी' का शहर के स्कीम नंबर 71 में फाइव स्टार नशे का अड्डा है. आंटी ने एक रिटायर्ड IAS अधिकारी का आलीशान बंगला किराए पर लिया था, जहां हाईप्रोफाइल युवक-युवतियों का आना जाना है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला लॉकडाउन के दौरान अपने बंगले पर रशियन युवतियां भी लाती थी. आंटी इंदौर शहर में कोकीन की बड़ी पेडलर है. कोकीन सबसे महंगी ड्रग्स मानी जाती है. ऐसे में सिर्फ हाईप्रोफाइल लोग ही कोकीन खरीद पाते हैं. आंटी शहर के अलग-अलग पब की मेंबर हैं, यहां आने वाले हाईप्रोफाइल लोगों से दोस्ती कर वह ड्रग्स सप्लाई करती थी. फराटेदार इंग्लिश बोलने की वजह से वह आसानी से लोगों से दोस्ती भी कर लेती थी. हाईप्रोफाइल युवक और युवतियों के साथ कई बिजनेसमैन भी उसके दोस्त हैं. अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद 'आंटी' के विभिन्न संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है.

ढ़ें:... तो ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग और हनी ट्रैप का हब बनता जा रहा मध्यप्रदेश !

बता दें मध्यप्रदेश में इन दिनों जोरों शोरों से ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं. जहां हर दिन पुलिस कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर रही है. वहीं इनसे जुड़े कई और भी धंधों का खुलासा हो रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्यप्रदेश ड्रग्स, हनी ट्रैप का हब बनता जा रहा है.

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस समय ड्रग्स कारोबार को लेकर काफी चर्चाओं में है. पिछले दिनों विजयनगर पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई के तहत 9 आरोपियों को पकड़ा था. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में गिरोह की सरगना 'आंटी' को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद भी इंदौर में ड्रग्स माफियाओं का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तस्करों द्वारा अभी भी कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स बेचा जा रहा है. एक ऐसा ही वीडियो इंदौर से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला जो किसी लड़के को ड्रग्स सप्लाई करती नजर आ रही है.

यह वीडियो रावजी बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक बुजुर्ग महिला ड्रग्स बेचते हुए कैमरे में कैद हुई है. बुजुर्ग महिला द्वारा इस तरह का काम काफी सालों से किया जा रहा है. उसके कई क्षेत्रों में बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, जो बकायदा उससे ड्रग्स लेकर जाते हैं. वीडियो में लड़का महिला को 1 हजार रुपए देता है, जिसके बाद वह महिला उन्हें एक पुड़िया देती है.

ड्रग्स बेचते बुजुर्ग का वीडियो वायरल

इस दौरान वह खरीदने आए युवकों से बात भी करती है और उन्हें नशा छोड़ने की समझाइश भी देती है. बुजुर्ग महिला का कहना था कि पढ़े लिखे लिखे नजर आते हो और नशे में कुछ नहीं रखा है. यह छोड़ दो इसी के साथ उसने अपने खुद के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि नशे के कारण ही उसका भी यह हाल है. बातचीत के बाद ग्राहक बनकर आए युवक ने 1000 बुजुर्ग महिला को दिए और उसके बाद उसने अपने पास रखे दो पुड़िया को निकालकर युवक को दे दी. वह वहां से गाड़ी स्टार्ट कर कर निकल गया.

इंदौर की स्लम बस्तियों में खुकेआम बेचा जाता है ड्र्ग्स

बता दें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स को बेचा जाता है. इंदौर के चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना, रावजी बाजार, पंढरीनाथ और छत्रीपुरा जैसे थाना क्षेत्र शामिल हैं, जहां पर खुलेआम ड्रग्स बेचा जाता है. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी रहती है, लेकिन पुलिस भी इन ड्रग्स तस्करों पर किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. जब पुलिस इनके यहां दबिश डालती है तो यह अपना माल वहां से हटा देते हैं. जिस कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता है.

पढ़ें:इंदौर ड्रग्स कनेक्शन में हाई प्रोफाइल 'आंटी' गिरफ्तार, होटल व पब में नाम बदलकर सप्लाई करती थी कोकीन

ड्रग्स सरगना आंटी गिरफ्तार

बता दें इंदौर के ड्रग्स कनेक्शन में एक हाई प्रोफाइल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला विभिन्न होटलों व अन्य जगह पर युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करती थी. अपराध की दुनिया में इसकी पहचान 'आंटी' के नाम से है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया कि महिला अलग-अलग नामों से जिम, पब और गर्ल्स होस्टलों तक एमडी ड्रग्स और कोकीन पहुंचा रही थी. महिला स्कीम 78 में खुद का बंगला ले कर रह रही थी. उसने अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम पता बता रखे थे. कहीं पर सपना, काजल,प्रेरणा तो कहीं पीटी बताया हुआ था.

पढ़ें:'उड़ती आंटी' के खुले कई राज, ड्रग्स के साथ देह व्यापार!

आलीशान बंगले में रहती थी 'आंटी'

बता दें पिछले दिनों विजय नगर पुलिस के हत्थे चढ़ी ड्रग्स वाली 'आंटी' का शहर के स्कीम नंबर 71 में फाइव स्टार नशे का अड्डा है. आंटी ने एक रिटायर्ड IAS अधिकारी का आलीशान बंगला किराए पर लिया था, जहां हाईप्रोफाइल युवक-युवतियों का आना जाना है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला लॉकडाउन के दौरान अपने बंगले पर रशियन युवतियां भी लाती थी. आंटी इंदौर शहर में कोकीन की बड़ी पेडलर है. कोकीन सबसे महंगी ड्रग्स मानी जाती है. ऐसे में सिर्फ हाईप्रोफाइल लोग ही कोकीन खरीद पाते हैं. आंटी शहर के अलग-अलग पब की मेंबर हैं, यहां आने वाले हाईप्रोफाइल लोगों से दोस्ती कर वह ड्रग्स सप्लाई करती थी. फराटेदार इंग्लिश बोलने की वजह से वह आसानी से लोगों से दोस्ती भी कर लेती थी. हाईप्रोफाइल युवक और युवतियों के साथ कई बिजनेसमैन भी उसके दोस्त हैं. अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद 'आंटी' के विभिन्न संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है.

ढ़ें:... तो ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग और हनी ट्रैप का हब बनता जा रहा मध्यप्रदेश !

बता दें मध्यप्रदेश में इन दिनों जोरों शोरों से ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं. जहां हर दिन पुलिस कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर रही है. वहीं इनसे जुड़े कई और भी धंधों का खुलासा हो रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्यप्रदेश ड्रग्स, हनी ट्रैप का हब बनता जा रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.