इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे सर्वे में अब निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया जा रहा है. शहर में काफी संख्या में किए जाने वाले सर्वे में प्रशासन नगर निगम के कई विभागों के कर्मचारियों को लगाकर जल्द से जल्द सर्वे का काम पूरा करना चाहता है.
शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. प्रशासन के द्वारा शहर में 20 लाख से अधिक लोगों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम और प्रशासन के कई विभागों के कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है. इसके तहत आज इंदौर में कलेक्टर और निगमायुक्त के द्वारा राजस्व विभाग के बिल कलेक्टर, सहायक बिल कलेक्टर और अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले सर्वे की ट्रेनिंग दी गई. इस सर्वे की ट्रेनिंग में अधिकारियों ने कर्मचारियों को बताया कि उन्हें किस प्रकार से शहर में सर्वे का काम करना है, जिसमें उन्हें खुद की सुरक्षा भी ध्यान में रखनी है.
प्रशासन का प्रयास है कि सर्वे का काम शुरू होने के साथ ही जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द क्वॉरेंटाइन किया जाए, ताकि समय रहते इस बीमारी को और फैलने से रोका जा सके.