इंदौर। ब्लैकमेलिंग का मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पुलिस को शिकायत की. युवक ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती हो गई. इसके बाद महिला ने उसका नंबर ले लिया और फिर बात होने लगी. अचानक से एक दिन देर रात एक वीडियो कॉल आया. महिला द्वारा प्यार भरी बातें की जा रही थीं. इसके बाद उसने सारे कपड़े उतार दिए. महिला को कपड़े उतारते देख युवक ने भी अपने कपड़े उतार दिए.
महिला ने की रुपयों की डिमांड : इसके कुछ देर बात करने के बाद युवक के फोन पर एक वीडियो आता है, जिसमें उसके वीडियो के साथ पोर्न क्लिप बना दी गई थी. इसके बाद संबंधित महिला का युवक के पास फोन आता है कि तुम्हारा वीडियो बना लिया गया है . महिला ने रुपयों की मांग की. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद युवक ने महिला के नंबर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन महिला द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन कर लगातार ब्लैकमेल किया जाने लगा.
डिमांड पूरी नहीं हुई तो वीडियो वायरल कर दिया : जब युवक ने महिला को रुपए नहीं पहुंचाए तो युवक का अश्लील वीडियो महिला ने उसके दोस्तों को भेज दिया. इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी युवक को लगी तो उसने शिकायत पुलिस को कर दी. जिस युवक को महिला ने ब्लैकमेल किया, वह निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी का कहना है "पूरे मामले में युवक की शिकायत पर एक नंबर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है."