इंदौर। शहर के सर्वानंद नगर में अवैध रूप से बने हॉस्टल को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें की कार्रवाई के दौरान निगर का पोकलेन मशीन बिल्डिंग को गिराने का काम कर रहा था. इस दौरान बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा पोकलेन मशीन पर आकर गिरा. हालांकि इस घटना में किसी भी निगम कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई.
नगर निगम की टीम इससे पहले 3 हॉस्टलों को तोड़ा चुकी है और आज एक और हॉस्टल जमींदोज करने की कार्रवाई की गई. इसी दौरान बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा पोकलेन मशीन पर आकर गिर गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हादसे में किसी निगम कर्मचारी चोट नहीं आई है.