पटियाला। पंजाब के पटियाला से फिर से एक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस की तरफ से जारी किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी कार को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए कार आगे निकल गई. ये वीडियो पटियाला के मॉडल टाउन इलाके का बताया जा रहा है. (road rash)
पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर हुआ फरार
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने पहले सिक्योरिटी चेक पर जांच के लिए कार नहीं रोकी, पुलिसकर्मी सुबा सिंह ने जब कार रोकने की कोशिश की तो कार का ड्राइवर पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस की तरफ से बताया गया है कि कार की पहचान कर ली गई है, फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. (road rash)
पिछले साल भी सामने आई थी ऐसी घटना
पिछले साल पंजाब के जालंधर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब कोरोना कर्फ्यू के दौरान चेकिंग प्वॉइंट पर एक पुलिसकर्मी ने कार को रोका था लेकिन कार के ड्राइवर ने कार रोकने की बजाए भगाना शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटक गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, अब पंजाब से फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. (road rash)