इंदौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार 25 जून को होगा. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर की गई है. इधर,चुनाव सामग्री रखने और अन्य कार्य के लिए देपालपुर में बनाए गए डोम का एक हिस्सा गिर गया.
किसी को कोई चोट नहीं : ये घटना बारिश के कारण हुई. गुरुवार देर रात तेज बारिश और आंधी चलने लगी. इस कारण डोम का एक हिस्सा ढह गया. घटना के समय वहां पर कुछ ही लोग मौजूद थे, लेकिन अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद भी किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी.
अफसरों ने बनाई व्यवस्था : पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और सामग्री वितरण व्यवस्था के लिए अलग से व्यवस्था कर सुचारू व्यवस्था की. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में 25 जून को मतदान होना है और उसी को लेकर प्रशासन ने मतदान सामग्री वितरण को लेकर एक अलग व्यवस्था देपालपुर में की है. (Dome built for elections collapsed) (Due to rain dome collapsed)