इंदौर। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं शीतलहर से भी लोगों का हाल बेहाल है. इसे देखते हुए इंदौर के स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया है. सुबह 7 बजे लगने वाले स्कूल के समय को 9 बजे कर दिया गया है, वहीं हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल अब सुबह साढे़ आठ बजे से लगेंगे.
तापमान में गिरावट के कारण शहर के सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुबह के समय आधे से भी कम होती है. इसके अलावा शिक्षक भी स्कूलों में समय पर नहीं पहुंच पा रहे थे, लिहाजा छोटे बच्चों और प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को सर्दी से राहत मिल सके, इसलिए जिला प्रशासन ने कल स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ये फैसला लिया है. जिले में अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में क्लासेज नौ बजे से और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में क्लासेज साढ़े 8 बजे से लगेगी.