इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मेडिकल, सब्जियों सहित सभी आवश्यक चीजों की उपलब्धता जारी रखी गई है. वहीं इंदौर एकमात्र ऐसा थोक दवा बाजार है, जो पूरे प्रदेश में दवाओं की आपूर्ति कर रहा है. इस कारण दुकानों में फुटकर दवा व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने दवा विक्रेताओं को मास्क पहनने और एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर का दवा बाजार मालवा-निमाड़ समेत पूरे प्रदेश में दवा सप्लाई का प्रमुख बाजार है. ऐसे में जिला प्रशासन ने शहर के दवा बाजार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है.
कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया की प्रशासन के निर्देश अनुसार दवा की दुकाने खोली जा रही हैं और दवा व्यापारियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश लाइसेंस की फोटो कॉपी और व्यापारी के द्वारा दिए गए अधिकृत पत्र के माध्यम से ही बाजार में प्रवेश दिया जा रहा है.