इंदौर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करों की धरपकड़ शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बस के जरिए सोना लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर जब बस की तलाशी ली गई तो उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया गया है.
सोने की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए
पकड़े गए आरोपियों से डीआरआई की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने इंदौर के छोटा सर्राफा स्थित डायमंड ज्वेलर्स के व्यापारियों का जिक्र किया, जिसके बाद टीम ने छोटा सर्राफा स्थित डायमंड ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापा मारकर कुछ व्यापारियों को हिरासत में लिया है. जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 2 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है.
सोना किसके द्वारा लाया जा रहा था. इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल कार्रवाई होने के बाद डीआरआई की टीम ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली है.