इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है और यहां कई तरह के कारोबारियों का बड़े पैमाने पर कामकाज है. कुछ कारोबारी सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कारोबार करते हैं, तो कुछ कारोबारी उन नियमों को ताक पर रख कारोबार करते हैं. इसी कड़ी में डीआरआई ने एक पान मसाला कारोबारी के यहां कार्रवाई की है जहां से बड़ी मात्रा में चोरी पकड़ी है. फिलहाल पूरे ही मामले में अभी भी जांच जारी है.
डीआरआई ने इंदौर के पान मसाला कारोबारी संदीप माटा के तीन से अधिक ठिकानों पर करवाई की है, इस दौरान बड़ी मात्रा में डीआरआई ने टैक्स चोरी पकड़ी है. कार्रवाई के वक्त डीआरआई ने करोड़ों रूपए भी जब्त किए हैं. वहीं कार्रवाई के दौरान अवैध पान मसाले और तंबाकू को बेचने का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई में 2.25 करोड़ का पान मसाला और तंबाकू जब्त किया है. अब तक करीब 40 करोड़ रुपए का सामान महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बेचा जा चुका था. फिलहाल तीन जगहों पर डीआरआई और उनकी टीम कार्रवाई कर रही है.
डीआरआई ने पहले भी इस तरह की कई कार्रवाई शहर की अलग-अलग जगहों पर की है. जिसमें बड़ी मात्रा में कारोबारियों की टैक्स चोरी को पकड़कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूरे ही मामले में अभी भी टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही कई और खुलासे होने की उम्मीद है.