इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं, इसी कड़ी में अभी तक 14 गवाहों के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं. इंदौर की जिला कोर्ट में आज भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी भी बयान दर्ज करवाने पहुंची हैं. फ़िलहाल कई तरह के अनुमान बयानों के आधार पर लगाए जा सकते हैं.
भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान हो रहे हैं. मामले में आज भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी भी बयान दर्ज करवाने इंदौर की जिला कोर्ट पहुंची. पिछले काफी दिनों से उसे समन व अन्य आधारों के आधार के माध्यम से बयान देने के लिए कोर्ट के सामने बुलाया जा रहा था, लेकिन वह हर बार बीमारियों का जिक्र कर कोर्ट के सामने आने से बच रही थीं. लेकिन आज वह अलसुबह अपनी एक महिला वकील के साथ कोर्ट में बयान देने पहुंची.
बेटी, बहन और अन्य लोगों के दर्ज हो चुके हैं बयान
बता दें इस मामले में भय्यू महाराज की बेटी कुहू, उनकी बहन सहित अन्य गवाहों के बयान अभी तक दर्ज हो चुके हैं. वहीं पिछले कुछ बयानों में भय्यू महाराज और उनकी पत्नी आयुषी के बीच विवाद की बात भी सामने आई थी. उन बिंदुओं पर भी इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज हो सकते हैं. फिलहाल बयान दर्ज होने के बाद ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आयुषी ने कोर्ट के सामने सुसाइड केस से संबंधित किस तरह के बयान दर्ज करवाएं.