इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने दिव्यांग छात्रों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिव्यांग छात्रों को विशेष कोचिंग क्लास मिलेगी और इसके लिए उन्हें फीस भी नहीं देनी होगी.
दिव्यांगों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग
⦁ हर जिले में दिव्यांग छात्रों के लिए मुफ्त विशेष कोचिंग खुलेगा.
⦁ परदेसी पुरा स्थित सामाजिक परिसर में पहला कोचिंग शुरू होगा.
⦁ पहले सत्र में 50 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
⦁ प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
राज्य शासन ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष कोचिंग खोलने का आदेश जारी किया है. जिसके तुरंत बाद इंदौर जिले के सामाजिक न्याय विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. क्लास शुरू करने के लिए स्थान का चयन करने के साथ ही छात्रों को पढ़ाने के लिए विशेष फैकल्टी के चयन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है.
सरकार के इस कदम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दिव्यांग छात्रों को एक बड़ा सपोर्ट मिलेगा. दिव्यांग छात्र-छात्राओं को महंगी फीस से छुटकारा मिलेगा. वहीं पढ़ने के लिए विशेष फैकल्टी की भी सुविधा मिलेगी.