प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद इंदौर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 'संभागीय समस्या निवारण' शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे और मिलने वाली समस्याओं का निराकरण की प्रक्रिया शुरू की.
समाधान शिविर में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग हेल्प काउंटर लगाए गए थे. शासन के निर्देश पर एक ही जगह सभी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में समस्याओं को लेकर छात्र कम कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे.
शिविर में सबसे अधिक समस्याएं वेतन, पेंशन और नियुक्तियां जैसी समस्याएं सामने आईं, जिन्हें विभाग द्वारा जल्द ही निपटाने का आश्वासन दिया गया.
धार से आए एक व्यक्ति द्वारा सिलेक्शन हो जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं होने की समस्या बताए जाने पर विश्वविद्यालय के काउंटर से उसे 1 माह में निराकरण करने का आश्वासन दिया गया