इंदौर। हाईकोर्ट में सोमवार से आमने-सामने की सुनवाई की शुरुआत हो जाएगी. कोरोना वायरस के कारण प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई पूरी तरीके से बंद थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई हो रही थी. अब जिस तरह से कोरोना का प्रकोप कम हुआ है, धीर-धीरे कामकाज सामान्य होने लगे हैं. इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ में भी अब आमने-सामने मौजूद होकर सुनवाई होगी
16 महीनों से सिर्फ आवश्यक मामलों में हुई प्रत्यक्ष सुनवाई
न्यायालयों में सोमवार से नियमित कामकाज शुरू हो पाएगा. महामारी के चलते 16 महीने से सिर्फ आवश्यक प्रकरणों की ही प्रत्यक्ष सुनवाई की जा रही थी. हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद अब पहले की तरह ही प्रत्यक्ष सुनवाई होगी. हालांकि इस दौरान वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की गई है. कोर्ट में सोमवार से नियमित कामकाज शुरू किया जा रहा है. इस नियमित कामकाज के पहले हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में सभी वकीलों का वैक्सीनेशन कराया गया है.
हाईकोर्ट में 96% लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
हाईकोर्ट में लगभग 96% सदस्यों का वैक्सीनेशन हो चुका है. वही जिला कोर्ट में 95% वकील और कर्मचारी टीका लगवा चुके हैं. इसके बाद अब न्यायालयों में प्रत्यक्ष और वर्चुअल दोनों प्रकार की सुनवाई हो सकेगी. हाल ही में इसके लिए आदेश भी जारी किए गए थे. कोरोना संक्रमण के कारण 16 महीने से सिर्फ आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से की जा रही थी.
कोरोना के कारण बन्द थी प्रत्यक्ष सुनवाई
बता दें जिस तरह से पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा था, उसको देखते हुए कोर्ट में भी नियमित सुनवाई शुरू हो चुकी है. अब जिस तरह से कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, तो एक बार फिर कोर्ट में आमने-सामने सुनवाई की व्यवस्था शुरू हो चुकी है. हालांकि इस दौरान यदि किसी वकील को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करनी होगी तो वह भी उपलब्ध रहेगी.