ETV Bharat / state

मिथुन के BJP ज्वाइन करने पर दिग्विजय सिंह का तंज, नहीं पड़ेगा कोई फर्क - मिथुन ने की बीजेपी ज्वाइन

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी को ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. पूर्व सीएम ने शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा है.

Congress leader Digvijay Singh
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 3:55 PM IST

इंदौर। पश्चिम बंगाल के चुनावी घमासान के बीच फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म अभिनेता राजनीतिक दलों में आते- जाते रहते हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान
  • मिथुन आज आए हैं, कल चले जाएंगे

पश्चिम बंगाल में जीत की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए फिल्म अभिनेता रहे मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी में शामिल किया है, हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि फिल्मी अभिनेताओं के आने-जाने से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय रेसिडेंसी में प्रेस से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हमें वहां आशा के अनुरूप नतीजे मिलेंगे. दिग्विजय सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में आने से भाजपा को राजनीतिक लाभ की संभावनाओं पर कहा कि फिल्मी सितारे पूर्व में भी भाजपा में आते जाते रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मिथुन चक्रवर्ती के भी आज आए हैं. कल चले जाएंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े किए गए भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 3 महीने पहले तक शुभेंदु अधिकारी कहां थे, जो अब चुनावी दौर में इस तरह की बातें कर रहे हैं.

'दिग्गी' राजा ट्रैक्टर पर सवार : सुनी किसानों की बात

  • भाजपा सरकार नहीं, व्यापार चलाती है

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान व्यापमं घोटाला, ई-टेंडरिंग और रेत खदान से संबंधित मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो पाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 15 साल में अधिकारियों-कर्मचारियों और भाजपा नेताओं का कमीशन आधारित गठजोड़ होने के कारण इन घोटालों में देरी हुई. उन्होंने कहा क्योंकि भाजपा सरकार नहीं चलाती सरकार के नाम पर व्यवसाय करती है, अधिकारी-कर्मचारी से लेकर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री तक सारे लोग हर निर्णय में कमीशन तय करते हैं. यही उनकी कार्यशैली होती है.

इंदौर। पश्चिम बंगाल के चुनावी घमासान के बीच फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म अभिनेता राजनीतिक दलों में आते- जाते रहते हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान
  • मिथुन आज आए हैं, कल चले जाएंगे

पश्चिम बंगाल में जीत की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए फिल्म अभिनेता रहे मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी में शामिल किया है, हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि फिल्मी अभिनेताओं के आने-जाने से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय रेसिडेंसी में प्रेस से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हमें वहां आशा के अनुरूप नतीजे मिलेंगे. दिग्विजय सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में आने से भाजपा को राजनीतिक लाभ की संभावनाओं पर कहा कि फिल्मी सितारे पूर्व में भी भाजपा में आते जाते रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मिथुन चक्रवर्ती के भी आज आए हैं. कल चले जाएंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े किए गए भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 3 महीने पहले तक शुभेंदु अधिकारी कहां थे, जो अब चुनावी दौर में इस तरह की बातें कर रहे हैं.

'दिग्गी' राजा ट्रैक्टर पर सवार : सुनी किसानों की बात

  • भाजपा सरकार नहीं, व्यापार चलाती है

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान व्यापमं घोटाला, ई-टेंडरिंग और रेत खदान से संबंधित मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो पाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीते 15 साल में अधिकारियों-कर्मचारियों और भाजपा नेताओं का कमीशन आधारित गठजोड़ होने के कारण इन घोटालों में देरी हुई. उन्होंने कहा क्योंकि भाजपा सरकार नहीं चलाती सरकार के नाम पर व्यवसाय करती है, अधिकारी-कर्मचारी से लेकर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री तक सारे लोग हर निर्णय में कमीशन तय करते हैं. यही उनकी कार्यशैली होती है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.