इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक खदान पर कार्रवाई करने पहुंचे माइनिंग टीम पर पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया था, जिस पर इंदौर डीआईजी ने जांच के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं उनकी जगह अन्य थाना प्रभारी को तेजाजी नगर का प्रभारी बना दिया है.
पिछले दिनों माइनिंग की टीम जब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार कुणाल पटवारी और चेतन पटवारी की खदान पर कार्रवाई करने पहुंची और कार्रवाई खत्म कर जब लौट रही थी, उस समय पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों ने टीम पर हमला कर दिया था. इसमें खुद थाना प्रभारी की गाड़ी भी टूटी थी, लेकिन जब थाने पर कार्रवाई की बात आई तो थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने में आनाकानी की, जिसके कारण आरोपी पक्ष को कानूनी कार्रवाई में राहत मिलने के आसार लगे. जिसकी जांच के बाद डीआईजी ने सोमवार को तेजाजी नगर थाना प्रभारी को हटाकर उनकी जगह प्रीतम ठाकुर को थाना प्रभारी बना दिया है.
तेजाजी नगर थाना प्रभारी नीरज मेडा काफी सालों से तेजाजी नगर के थाना प्रभारी थे, उसके बाद भी उन्होंने पूर्व मंत्री की खदान पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. पूर्व मंत्री का रिश्तेदार कुणाल पटवारी पहले भी कई अधिकारियों पर हमला कर चुका है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण हर बार वह बच निकलता था, पर इस बार सत्ता परिवर्तन होने के कारण जैसे ही मामला सामने आया तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.