ETV Bharat / state

इंदौर में बढ़ते अपराध पर बोले DIG, कहा- जल्द होगा सभी वारदातों का खुलासा - इंदौर न्यूज

शहर में लगातार चोरी, लूट व हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. अनलॉक होते ही इंदौर में क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो हत्या के साथ चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, पुलिस कई मामलों में आरोपियों को पकड़ चुकी है.

Indore DIG Harinarayan Chari Mishra
हरिनारयण चारी मिश्र, डीआईजी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 1:13 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार चोरी, लूट व हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. अनलॉक होते ही इंदौर में क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो हत्या के साथ चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, पुलिस कई मामलों में आरोपियों को पकड़ चुकी है. कई में प्रयास कर रही है और जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है.

हरिनारयण चारी मिश्र, डीआईजी

इंदौर के जूनी इंदौर, मल्हारगंज, गांधीनगर और अन्य थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात सामने आई हैं. हत्या की वारदातों में अधिकतर पारिवारिक विवाद के चलते घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिनके आरोपियों को भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिस तरह से वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. इंदौर के चंदन नगर अन्नपूर्णा में दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जहां चंदन नगर में 2 बंगलों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.

बुधवार को इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है और इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं. लेकिन इंदौर डीआईजी की माने तो अभी तक जितनी भी वारदातें सामने आई हैं. उन वारदातों में किसी परिचित या रिश्तेदार के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. वो भी छोटे से विवाद के बाद और उसमें भी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है.

फिलहाल इंदौर पुलिस जिस तरह से अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रही है और पिछले 5 दिनों के अपराध के ग्राफ को देखा जाए तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न भी खड़े हो रहे हैं. डीआईजी का कहना है कि आम तौर पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, पुलिस जल्द ही जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनका खुलासा करेगी.

इंदौर। शहर में लगातार चोरी, लूट व हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. अनलॉक होते ही इंदौर में क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो हत्या के साथ चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है, पुलिस कई मामलों में आरोपियों को पकड़ चुकी है. कई में प्रयास कर रही है और जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है.

हरिनारयण चारी मिश्र, डीआईजी

इंदौर के जूनी इंदौर, मल्हारगंज, गांधीनगर और अन्य थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात सामने आई हैं. हत्या की वारदातों में अधिकतर पारिवारिक विवाद के चलते घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जिनके आरोपियों को भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिस तरह से वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. इंदौर के चंदन नगर अन्नपूर्णा में दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जहां चंदन नगर में 2 बंगलों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए.

बुधवार को इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है और इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं. लेकिन इंदौर डीआईजी की माने तो अभी तक जितनी भी वारदातें सामने आई हैं. उन वारदातों में किसी परिचित या रिश्तेदार के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. वो भी छोटे से विवाद के बाद और उसमें भी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है.

फिलहाल इंदौर पुलिस जिस तरह से अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रही है और पिछले 5 दिनों के अपराध के ग्राफ को देखा जाए तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न भी खड़े हो रहे हैं. डीआईजी का कहना है कि आम तौर पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, पुलिस जल्द ही जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनका खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.