इंदौर। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. इंदौर दौरे पर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 30 महीनों में K शब्द के कारण प्रदेश का विकास रुका हुआ है. पहले 15 महीने कमलनाथ सरकार के कारण उसके बाद 15 महीने कोरोना के कारण.
कमलनाथ स्वस्थ्य होकर करें प्रदेश की यात्रा
पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रदेश की यात्रा के ऐलान पर भी नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अभी अस्वस्थ हैं, पहले खुद को स्वस्थ्य करें ले फिर यात्रा करें. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जल्दी स्वस्थ्य कर दें.
OBC आरक्षण के बहाने 2023 पर निशाना? कमलनाथ के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार सरकार
इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री के तौरे पर दौरे पर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. इसके लिए इंदौर जिले में हर दिन 10 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 1500 बिस्तर की अलग से व्यवस्था की जा रही है.