ETV Bharat / state

कोरोना दहशत के बीच हुई शादी, मास्क लगाकर दंपति ने लिए सात फेरे - corona virus

विश्ववयापी कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉक डाउन के चलते इंदौर के एक परिवार ने विवाह समारोह बेहद सादगी के साथ आयोजित किया. बिना किसी अतिथि के परिवार सदस्यों ने अपनी बेटी की शादी घर की चार दिवारी में पूरी की और बेटी को विदाई दी.

despite-of-corona-virus-a-family-arranged-marriage-cermony-
मास्क लगाकर दंपति ने लिए सात फेरे
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:40 PM IST

इंदौर। देश भर में जहां कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, वहीं इंदौर में एक जैन परिवार ने अपनी बेटी की शादी अपने घर में ही आयोजित की. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंशन के साथ इस शादी की सारी रस्मों को अदा किया.

मास्क लगाकर दंपति ने लिए सात फेरे

इस शादी में केवल वर-वधु के माता-पिता और वधु के भाई की उपस्थिति के साथ विधिकारक ने परिणय दीक्षा की रस्म पूरी करवाई. इंदौर के जैन परिवार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला मारू परिवार समाज में अपनी विशिष्टता ओर कट्टरता से धर्म साधना के लिए ख्यात है. इस शादी में 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामिल होने की स्वीकृति भेजी थी जो आपातकालीन विपदा के चलते निरस्त कर दी गई थी.

बता दें कि इस पूरे आयोजन को जैन धर्म मान्यताओं के धार्मिक स्वरूप सृजनित मंडप को स्वयं परिवारजनों ने तैयार किया. वर-वधू के परिवारजन शादी में मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते नजर आए. इस अनूठे परिणय पर वरमाला में फूल के बजाय मोतियों की माला का इस्तेमाल किया गया.

इंदौर। देश भर में जहां कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, वहीं इंदौर में एक जैन परिवार ने अपनी बेटी की शादी अपने घर में ही आयोजित की. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंशन के साथ इस शादी की सारी रस्मों को अदा किया.

मास्क लगाकर दंपति ने लिए सात फेरे

इस शादी में केवल वर-वधु के माता-पिता और वधु के भाई की उपस्थिति के साथ विधिकारक ने परिणय दीक्षा की रस्म पूरी करवाई. इंदौर के जैन परिवार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला मारू परिवार समाज में अपनी विशिष्टता ओर कट्टरता से धर्म साधना के लिए ख्यात है. इस शादी में 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामिल होने की स्वीकृति भेजी थी जो आपातकालीन विपदा के चलते निरस्त कर दी गई थी.

बता दें कि इस पूरे आयोजन को जैन धर्म मान्यताओं के धार्मिक स्वरूप सृजनित मंडप को स्वयं परिवारजनों ने तैयार किया. वर-वधू के परिवारजन शादी में मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते नजर आए. इस अनूठे परिणय पर वरमाला में फूल के बजाय मोतियों की माला का इस्तेमाल किया गया.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.