इंदौर। देश भर में जहां कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है, वहीं इंदौर में एक जैन परिवार ने अपनी बेटी की शादी अपने घर में ही आयोजित की. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंशन के साथ इस शादी की सारी रस्मों को अदा किया.
इस शादी में केवल वर-वधु के माता-पिता और वधु के भाई की उपस्थिति के साथ विधिकारक ने परिणय दीक्षा की रस्म पूरी करवाई. इंदौर के जैन परिवार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला मारू परिवार समाज में अपनी विशिष्टता ओर कट्टरता से धर्म साधना के लिए ख्यात है. इस शादी में 40 ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शामिल होने की स्वीकृति भेजी थी जो आपातकालीन विपदा के चलते निरस्त कर दी गई थी.
बता दें कि इस पूरे आयोजन को जैन धर्म मान्यताओं के धार्मिक स्वरूप सृजनित मंडप को स्वयं परिवारजनों ने तैयार किया. वर-वधू के परिवारजन शादी में मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते नजर आए. इस अनूठे परिणय पर वरमाला में फूल के बजाय मोतियों की माला का इस्तेमाल किया गया.