ETV Bharat / state

Suicide Case In Indore : बच्ची की फीस नहीं भर पाया पिता, स्कूल वाले कर रहे थे परेशान, किया सुसाइड

इंदौर में बच्ची की स्कूल न भर पाने के तनाव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. लॉकडाउन के दौरान युवक का काम बंद हो गया था. वह पैसों के लिए परेशान था. बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है, लेकिन फीस न भर पाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसे दूसरी क्लास का रिजल्ट दिया था. स्कूल वाले फीस के लिए उसे लगातार फोन कर रहे थे, जिससे वह परेशान था. (Desperate youth commits suicide) (Unable to pay fees youth suicide) (School management troubling to Father)

Desperate youth commits suicide
बच्ची की फीस नहीं भर पाने से हताश युवक ने सुसाइड किया
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:47 PM IST

इंदौर। इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बच्ची की स्कूल फीस नहीं भरने की बात को लेकर परेशान पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हातोद इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है. बच्चे की स्कूल की फीस वह जमा नहीं कर पाया था. आरोप है कि स्कूल वाले उसी के लिए परेशान कर रहे थे.

नेताओं ने भी नहीं की मदद : युवक ने शहर के नेताओं से भी मदद की गुहार लगाई थी. एमवाय अस्पताल में अमित को उसका भाई संदीप अचेत अवस्था में लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. अमित की मां के अनुसार अमित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में रहता था. पिछले 3 महीने से पत्नी उसके मायके में है. बुधवार सुबह अमित ऊपर से नीचे आया और उनकी दहलीज पर गिर गया, तुरंत अमित को उसकी मां और छोटा भाई अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

Murder of Tribal : बुजुर्ग आदिवासी को लाठियों से पीट- पीटकर मार डाला, पत्नी की हालत भी गंभीर

पुलिस ले रही परिजनों के बयान : परिजनों का कहना है कि अमित की बेटी घर के नजदीक एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी. लॉकडाउन में उसका काम छूट गया. वह बच्ची की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था. स्कूल वाले ने बच्ची को तीसरी कक्षा की पढ़ाई करने के बावजूद दूसरी कक्षा का ही रिजल्ट किया था. अमित इस बात को लेकर भी काफी तनाव में था. बताया जा रहा है कि उसने शहर के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से फीस को लेकर मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन मदद नहीं मिली तो वह हताश हो गया. थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी का कहना है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.मृतक के परिजनों के बयान ले लिए गए हैं. (Desperate youth commits suicide) (Unable to pay fees youth suicide) (School management troubling to Father)

इंदौर। इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में बच्ची की स्कूल फीस नहीं भरने की बात को लेकर परेशान पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हातोद इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है. बच्चे की स्कूल की फीस वह जमा नहीं कर पाया था. आरोप है कि स्कूल वाले उसी के लिए परेशान कर रहे थे.

नेताओं ने भी नहीं की मदद : युवक ने शहर के नेताओं से भी मदद की गुहार लगाई थी. एमवाय अस्पताल में अमित को उसका भाई संदीप अचेत अवस्था में लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. अमित की मां के अनुसार अमित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर के ऊपर वाले कमरे में रहता था. पिछले 3 महीने से पत्नी उसके मायके में है. बुधवार सुबह अमित ऊपर से नीचे आया और उनकी दहलीज पर गिर गया, तुरंत अमित को उसकी मां और छोटा भाई अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

Murder of Tribal : बुजुर्ग आदिवासी को लाठियों से पीट- पीटकर मार डाला, पत्नी की हालत भी गंभीर

पुलिस ले रही परिजनों के बयान : परिजनों का कहना है कि अमित की बेटी घर के नजदीक एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी. लॉकडाउन में उसका काम छूट गया. वह बच्ची की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था. स्कूल वाले ने बच्ची को तीसरी कक्षा की पढ़ाई करने के बावजूद दूसरी कक्षा का ही रिजल्ट किया था. अमित इस बात को लेकर भी काफी तनाव में था. बताया जा रहा है कि उसने शहर के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से फीस को लेकर मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन मदद नहीं मिली तो वह हताश हो गया. थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी का कहना है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.मृतक के परिजनों के बयान ले लिए गए हैं. (Desperate youth commits suicide) (Unable to pay fees youth suicide) (School management troubling to Father)

Last Updated : Jun 1, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.