इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में एटीकेटी पाने वाले छात्र लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं. लंबे समय से परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है, जहां एक ओर कोरोना महामारी का प्रभाव शिक्षा जगत पर काफी हद तक देखने को मिला है. वहीं परीक्षाओं के आयोजन नहीं होने से छात्रों की आगामी प्रवेश प्रक्रिया पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है.
बता दें, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने लंबे समय से एटीकेटी की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई हैं, जिसके कारण परेशान छात्रों ने आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही परीक्षाओं का आयोजन करवाने की मांग की है, ताकि उनकी परेशानियों का हल हो सके.
छात्रों का कहना है कि, लंबे समय से उनकी परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई हैं, जिससे उनका 3 साल का कोर्स करीब 5 साल का होने की आशंका है. वहीं उन्हें आगामी कोर्स में प्रवेश लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में जल्द ही उनकी परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का हल हो सके.
वहीं इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि, स्क्रीनिंग कमेटी में परीक्षा को लेकर फैसला लिया गया है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. एटीकेटी और पूरक परीक्षा के छात्रों को परीक्षा की जगह असाइनमेंट जमा कराने होंगे, असाइनमेंट के आधार पर मूल्यांकन का काम किया जाएगा. जल्द ही मूल्यांकन कार्य संपन्न कर छात्रों का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द छात्रों की प्रवेश संबंधित अन्य परेशानी हल हो सके.