इंदौर। प्रदेश में बीते दिनों लगातार हुई बारिश से कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इंदौर में भी लगातार हुई बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. फसलों को हुए नुकसान और किसानों को हो रही समस्या को लेकर पूर्व विधायक अंतर सिंह ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है.
महू विधानसभा के पूर्व विधायक अंतर सिंह ने किसानों की समस्या सुनी, उसके बाद किसानों के खेतों पर जाकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया. किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और बताया कि, तहसील की मुख्य खरीफ की फसल सोयाबीन है, जो कि किसानों की जीवनदायिनी फसल है. यहां पूरी तरह से खराब हो चुकी है. इसका सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.
साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विपक्ष में थे. तब उन्होंने खुद ही किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही थी. अब हम सभी की मांग यही है कि, वह अपनी कथनी और करनी में अंतर ना करें और किसानों को उचित मुआवजा दें.