इंदौर। शहर में थाना प्रभारी के ट्रांसफर को लेकर आज मध्य क्षेत्र के व्यापारी डीआईजी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी के ट्रांसफर को लेकर विरोध दर्ज करवाया. व्यापारियोंं का कहना है कि पिछले दिनों थाना प्रभारी ने क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया और उनके क्षेत्र में चोरी और अन्य घटनाओं पर लगाम लगी है, लेकिन इसके बाद भी उनका ट्रांसफर कर दिया.
पिछले दिनों डीआईजी ने सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का ट्रांसफर इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने पर कर दिया है. जैसे ही इस बात की जानकारी सर्राफा थाना क्षेत्र में मौजूद सर्राफा व्यापारी व अन्य व्यापारियों को लगी तो उन्होंने तत्काल डीआईजी से मुलाकात की योजना बनाई. इसी की तहत आज सुबह तकरीबन 15 व्यापारी संघों के पदाधिकारी डीआईजी के पास पहुंचे और थाना प्रभारी के ट्रांसफर को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
व्यापारियों ने मांग की है कि थाना प्रभारी को वापस सर्राफा थाने का चार्ज दिया जाए, उनका कहना है कि थाना प्रभारी ने जिस तरह से पिछले दिनों अपने थाना क्षेत्र में काम किया, उसकी जमकर सराहना भी हो रही है, क्योंकि उनके रहते ना ही सराफा में चोरी हुई और न ही किसी तरह की कोई बड़ी घटना सामने आई.
इंदौर में इसके पहले भी कई व्यापारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के ट्रांसफर को लेकर डीआईजी से मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन डीआईजी ने अभी तक किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया है.