इंदौर। मंगलवार सुबह इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वाले जय प्रकाश झा की पुष्टि पुलिस ने जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में की थी. लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि, मृतक जय प्रकाश झा भारतीय सेना का अधिकारी नहीं, बल्कि सेना में सफाईकर्मी था और जो दस्तावेज मिले, वो फर्जी हैं.
मृतक जयप्रकाश झा के क्षतिग्रस्त कार की तलाशी में कार से मिले बैग में वायरलेस सेट, लेफ्टिनेंट के आईडी कार्ड, रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज और वर्दी मिली थी. फिलहाल मामले का खुलासा होते ही कर्नल स्तर के अधिकारियों ने तत्काल जयप्रकाश के बंगले पर ताला लगा दिया और उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच शुरू कर दी. अब पुलिस और सेना अपने- अपने स्तर पर जांच कर रही है.