इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रोजा इफ्तार करने के बाद अपने कमरे में जाकर पति के बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. खजराना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
महिला की हालत गंभीर : घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है. शाहिदा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान वहां पर परिजन आ गए और उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि शाहिदा ने समूह लोन लिया था. उसे कर्ज वाले तगादा लगा रहे थे. उसे लगातार धमका रहे थे.
छेड़छाड़ करने के आरोपी के रिश्तेदार व उसकी पत्नी की पिटाई, महिला का गर्भपात
पुलिस कररही हैं जांच : तगादे से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. परिजनों का कहना है कि रोजा इफ्तारी के बाद पूरा परिवार घर पर नीचे बैठा हुआ था. शाहिदा ने घर के ऊपर कमरे में जाकर पति के बेल्ट से फंदा लगाया और उस पर झूल गई. बाद में परिजन की उस पर नजर पड़ी. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है तो वहीं महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.