इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस (bhayyu maharaj suicide case indore) में इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. सुनवाई का दौर अंतिम बहस तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में इंदौर जिला कोर्ट में आरोपी पक्ष और सरकारी वकील के बीच बहस जारी है. अंतिम बहस के बाद कोर्ट फैसला भी सुना सकती है.
भय्यू महाराज सुसाइड केस में चल रही अंतिम बहस
इंदौर जिला कोर्ट में राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज सुसाइड केस (indore court verdict in bhayyu maharaj suicide case) के मामले में अंतिम बहस चल रही है. मंगलवार को इस पूरे मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कई तरह के तथ्य सामने आए. पिछले दिनों जब विभिन्न गवाहों ने बयान दिए, तो गवाहों के बयानों के आधार पर भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी और बेटी कुहू के बीच लगातार विवाद हो रहे थे.
विवादों के चलते भय्यू महाराज ने की आत्महत्या
ऐसा माना जा रहा है कि उन्हीं विवादों के चलते भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पर्दे के पीछे से कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं .उसी के आधार पर आरोपी पक्ष के वकील और सरकारी वकील के बीच बहस हो रही है. बहस अंतिम दौर में पहुंच चुकी है.
दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद
गवाहों ने कोर्ट के समक्ष बयान पेश किया कि भय्यू महाराज के देश और प्रदेश के कई लोगों से जान पहचान थी. इसी पहचान का फायदा उठाकर आयुषी अपने पिता को राज्यमंत्री का दर्जा दिलवाने को लेकर भय्यू महाराज पर लगातार दबाव बना रही थी. कई बार इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.
भय्यू महाराज ने विवादों से परेशान होकर कई बार नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की. फिलहाल गुरुवार को एक बार फिर इस पूरे मामले में बहस होगी. उसके बाद कोर्ट आने वाले दिनों में फैसला सुना सकती है.