इंदौर। शहर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. विभिन्न कब्रिस्तानों में जनाजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पहले इन कब्रिस्तानों में दो से चार जनाजे एक दिन में पहुंचते थे. लेकिन अब इन जनाजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कब्रिस्तान के प्रबंधक ने भी माना है कि, जहां मार्च में 28 से 30 जनाजे आए थे, वही अप्रैल में तीन कब्रिस्तानों में 120 से अधिक जनाजे आ चुके हैं. जनाजों की बढ़ती संख्या के पीछे कब्रिस्तान प्रबन्धक का कहना है कि, इलाज नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हुई है. मोहल्लों में जो डॉक्टर इलाज करते थे, उनकी सेवा भी बंद है, जिसके कारण इन मौतों में इजाफा हो गया. आमतौर पर इस महीने में मौत का आंकड़ा बढ़ जाता है. लेकिन इस महीने कुछ ज्यादा ही जनाजे आ गए.
जनाजों के बढ़ने के पीछे एक वजह ये भी बताई जा रही है कि, मुस्लिम बस्तियों में लोग अस्पताल जाने की बजाए खुद ही अपना इलाज कर रहे हैं. जब इस मामले पर कलेक्टर से बात की गई, तो उनका भी कहना है कि, कुछ मुस्लिम बस्तियों में खुद के द्वारा इलाज करने की बात सामने आई थी. इसकी जांच करवाई गई, तो ये बात सही पाई गई है. उन्होंने मौत के आंकड़ों के बढ़ने के पीछे इसे भी एक वजह बताया है.