इंदौर। सदर बाजार इलाके में घर की छत से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक की दिमागी हालात भी ठीक नहीं थी. उसका उपचार भी अस्पताल में चल रहा था, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है, 40 वर्षीय युवक महेंद्र शर्मा अपने परिचित के घर गया था, और वह घर की छत पर चला गया, इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मानपुर में एक ढाबे पर काम करता था और ढाबे पर सब्जी लाने का कहकर वह इंदौर आया था, इंदौर पहुंचने पर उसके परिजन अपने घर लेकर आए थे, लेकिन सुबह उठकर देखा गया, तो महेंद्र छत से नीचे गिरा हुआ मिला, फिलहाल सदर बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह के हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं, वहीं इस पूरे मामले में भी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है और पुलिस ने अभी प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयान के आधार पर ही जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा, कि युवक मौत हुई है, या फिर कोई और कारण है.