इंदौर। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर तलाब में दो गुमशुदा बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को तलाब के बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सोमवार शाम को अपने घर से पानी भरने की बात कहकर निकले थे, लेकिन जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने द्वारकापुरी थाने में उनके गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजन भी बच्चों को आसपास ढूंढ रहे थे. इसी दौरान पुलिस को राजेंद्रनगर पुलिस ने सूचना दी कि, दोनों बच्चों की लाश बिजलपुर तालाब में मिली है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि, दोनों बच्चे बिजलपुर तालाब में मछली पकड़ने के लिए आए थे , इसी दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
पुलिस ने बताया कि, तालाब के पास से एक व्यक्ति गुजर रहा था, तभी उसने मृतकों के शव पानी में तैरते हुए देखे. उसने मामले की सूचना राजेन्द्रनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की बॉडी बाहर निकाली. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.