इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगातार स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते दिनों कुलाधिपति राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की, इस दौरान परीक्षा और रिजल्ट को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को स्थानीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने का फैसला करने को कहा गया है. आने वाले दिनों में इंदौर के हालातों की समीक्षा करने के बाद ही डीएवीवी आगामी परीक्षाएं आयोजित कराएगी.
कुलपति रेणु जैन के मुताबिक 3 मई के लॉकडाउन के बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में जल्द ही परीक्षा आयोजित कराए जाने के निर्देश मिले हैं, लेकिन इंदौर की गंभीरता को देखते हुए मीटिंग के दौरान स्थानीय स्तर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को परीक्षा संबंधित और अन्य फैसले लेने की बात कही गई है. इंदौर में संक्रमण के हालातों की समीक्षा करने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, जिसमें सबसे पहले अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.