भोपाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार्यकारिणी की पहली बार बैठक गुरुवार को होने जा रही है. यह बैठक दो दिन चलेगी. बैठक में प्रदेश में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के शामिल होने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 'सभी नेता बैठक में शामिल होंगे. कुछ नेता ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे.'
पहले दिन राजनीतिक मामलों की बैठक होगी
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में होगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि 'कार्यकारिणी की बैठक चार चरणों में होगी. पहले दिन सुबह राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी. इस समिति में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन सहित पार्टी के 25 नेता बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ पार्टी के आगामी छह माह का एजेंडा तैयार कर उनसे चर्चा की जाएगी.
बैठक के दूसरे दिन नए बने सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के साथ बैठक होगी और संभागवार समीक्षा की जाएगी. इस दौरान एक-एक जिले को लेकर पार्टी की संगठानात्मक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. कार्यकारिणी सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह लेंगे.
- जीतू पटवारी की मोहन यादव पर तीखी टिप्पणी, भगवान राम का वास्ता देकर मांगा हिसाब
- 'दिन में तबादला और रात में जारी होती है लिस्ट', IAS ट्रांसफर पर जीतू पटवारी ने कही बड़ी बात
मंडियों के घेराव को लेकर तय होगी तारीख
कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को आक्रामक तरीके से घेरने पर भी रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस गेहूं, धान के समर्थन मूल्य को बढ़ाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में मंडियों में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. बैठक में धरना प्रदर्शन के स्वरूप और उसकी तारीख को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा.