इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से जिन छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया था, लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया. छात्रों की परेशानी को देखते हुए डीएवीवी ने छात्रों को फिर से परीक्षा करवाने का फैसला किया है. इससे पहले जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों की परीक्षा करवाने के इनकार कर दिया गया, साथ ही जो परीक्षा ली गई थी उसका परिणाम भी घोषित नहीं किया गया.
जल्द ही विश्वविद्यालय के परीक्षा आयोजित कराने को लेकर तैयारियां शुरू की जाएगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा BPT और MBBS के साथ ही कई अन्य मेडिकल विषयों के एटीकेटी व रुके हुए विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में परीक्षा आयोजित कराए जाने से इनकार किए जाने और विश्वविद्यालय की मेडिकल स्कीम के परिवर्तित होने के चलते छात्रों को हो रही परेशानी के बाद ये फैसला लिया गया है. इस फैसले से मेडिकल विषय के छात्रों को हो रही परेशानी का समाधान होने की बात कही जा रही है.